साक्षरता गीत
साक्षर हो सारा देश हमारा यही प्रयास
आये हमारी ज़िन्दगी में ज्ञान का प्रकाश
अनपढ़ की ज़िन्दगी में बहारें नहीं आती
पढ़ लो तो ज़िन्दगी से बहारें नहीं जाती
सूरज ने अंधेरे को किया है सदा निराश
आये हमारी ज़िन्दगी में ज्ञान का प्रकाश
मेहनत लगन से खूब पढ़े और पढ़ाएं
दुनिया में अपने देश का सम्मान बढ़ाएं
मंदिर की मूर्ति की तरह ज्ञान को तराश
आये हमारी ज़िन्दगी में ज्ञान का प्रकाश
पोथी कलम ले हाथ में आखर की ले मशाल
विद्या के धन से आदमी ने कर दिया कमाल
मन के वीरान खेत में फूले फले पलाश
आये हमारी ज़िन्दगी में ज्ञान का प्रकाश
मेहनतकशों की टोलियां पढ़ने को चल पड़े
बच्चों के साथ नारियाँ पढ़ने को चल पड़े
करते रहो जतन मनन ना हो कोई निराश
आये हमारी जिन्दगी में ज्ञान का प्रकाश
तम के तमाम वार यहां होंगे बेअसर
सूरज ने बिखेरी है किरण गाँव घर डगर
सबने कमर कसी करें अज्ञान का विनाश
आये हमारी ज़िन्दगी में ज्ञान का प्रकाश