इन्दिरा गाँधी
भारत के नव-निर्माण की पहचान है इन्दिरा
इस युग के हर इतिहास की उंन्वान है इन्दिरा
"इ" से इमान की हामी है
"न" से निर्मल मन काया
"द" से दुश्मन हार मान ले
"रा" से राखे रब साया
"गा" से गालिब रोग बुरे पर
"धी" से धीरज धन पाया
ऐसी "इन्दिरा गाँधी' ने भारत को जग में चमकाया
एक फरिश्ते की मानी इन्सान है इन्दिरा
ठोस इरादे जिसके हैं
आदर्श गगन से बात करे
कथनी को करनी में बदले
ये सब पावन हाथ करें
मेहनतकश निर्बल निर्धन सब
इस देवी से आस करें
हम तो पूजें फिर भी कम हैं
सारा जग विश्वास करे
भारत को गंगा की मानी वरदान है इन्दिरा
इस युग के हर इतिहास की उन्वान है इन्दिरा