Rahanuma रहनुमा ( गंगा की लहरें)-Kavi Abdul Jabbar (GL-19)

 

रहनुमा

रहनुमा आप सा सदियों में हुआ करता है

आप सलामत रहें हर दिलं ये दुआ करता है


देश के आन-बान-शान की परवाज़ हैं आप

जुल्मों के खिलाफ कौम की आवाज हैं आप

कौन अपने को आवाम से जुदा करता है

आप सलामत रहें हर दिल ये दुआ करता है

 

मर्तबा आपका बुलन्द--बाला है

हर दिल अजीज है और सभी में आला है

करम फरमाँ कहाँ आप सा हुआ करता है

आप सलामत रहें हर दिल ये दुआ करता है

 

जिन्दगी आप की इस मुल्क का सरमाया है

बाद बरसों की इबादत के तुम्हें पाया है

आप जैसों की हिफाजत तो खुदा करता है

आप सलामत रहें हर दिल ये दुआ करता है

 

हो अमन चैन के हालात खुशगवार रहें

जाएँ जहां से खिंजा हर तरफ बहार रहे

नेक बन्दों की बदौलत ये हुआ करता है

आप सलामत रहें हर दिल ये दुआ करता है

 

कोई मुफलिस ना रहे, बेबस, बेसहारा ना रहे

रोजी-रोटी से कोई महरूम गम का मारा ना रहे

इशारा आप का मंजिल को छुआ करता है

आप सलामत रहें हर दिल ये दुआ करता है

 

चाहे मुश्किलें हजारों-हजार रहें साहेब

हिम्मत--हौंसला यूँही बरकरार रहें साहेब

जो करे खुद की मदद उसकी खुदा करता है

आप सलामत रहें हर दिल ये दुआ करता है

 

चमन के फूल भी बोले, अमन परस्त हैं आप

सदा उसूल के हामी, वतन परस्त हैं आप

आप की दीद हो जब्बार दुआ करता है

आप सलामत रहें हर दिल ये दुआ करता है।