Kavi Abdul Jabbar






हरियाली

हरियाली हो हर हाल में इस देष के दामन में
वर्ना बारिश को तरसेंगे बरसों सावन में

सुन्दर गांव की बस्ती भारत खेतीभर है काम
निर्मल नीर की नदियाँ इसमें बांध खड़े जल थाम
फिर भी जल संकट है तो हल ढूढ़ों संसाधन में


काटे पेड़ करोड़ो हमने रोपे चन्द हज़्ाार
इसिलिए तो चली गई है हमसे दूर बहार
बंजर में बाग बगीचे हो मरुधर के आँगन में


पेड़ों ने पर्वत पे रोके बादल पानीदार
पत्ते भी हिल मिल के करते मेघों का सत्कार
हर पर्वत हो फिर हरा भरा मौसम मन भावन में


हरियाली से देश में खुशहाली आती है
बंजर धरती देश में बदहाली लाती हैं
हरियाली है तो सावन है वर्ना क्या सावन में


ताजा हवा पानी हमें साँसे सवाई दे
बिन रोग जीने की कला घर की सफाई दे
बारिश का पानी शामिल हो सारे धरती धन में


ंपंछी पाए दाना पानी चरे मवेशी घास
जंगल में बेखोफ परिन्दे झूमे जल के पास
पनपे ना झुण्ड सियारों के शेरों के शासन में


पानी से कल आज हमारा जल से जीवन जान
बिन पानी के खेती कैसी कैसा खेत किसान
वर्षा जल रोकों खेत में जंगल घर आंगन में


नन्हा सा मेहमान आए, घर में हो शुभ काम
पौधे पांच लगाए वारिस उस बालक के नाम
पेड़ों की पुँजी साथ देगी लालन पालन में


पांच पेड़ की लकड़ी लेता हर अन्तिम संस्कार
पांचों पेड़ लगा जीते जी कर वन पे उपकार
है लोक से परलोक पथ अग्नि आलिंगन पे


गाय गंगा गीता के उपकार मत भूलों
भारती हो भारत के संस्कार मत भूलों
पीपल में पानी डालके बो तुलसी आंगन में


अब्दुल जब्बार
E-mail : abduljabbarkavi@gmail.com
Ph : 01472-240677, 09414109181